झाबुआ 10 मरीजों के साथ राणापुर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार जिले में कुल 14 पॉजिटिव।

Spread the love

झाबुआ 10 मरीजों के साथ राणापुर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार जिले में कुल 14 पॉजिटिव।

कोरोना वायरस की चपेट में आए झाबुआ जिले का हाल और भी बहुत ही डरावना हो रहा है। आज आए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में झाबुआ में नए 14 पॉजिटिव मरीज है पाए गए है। हम यह कह सकते हैं कि धीरे-धीरे अब झाबुआ जिला पूरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। इन 14 पॉजिटिव मरीजों में ,12 राणापुर, 1 थांदला , 1 मेघनगर के है । झाबुआ के कुछ किलोमीटर की दूरी पर रूंडीपाड़ा गांव के 38 वर्षीय महिला 4 वर्षीय किशोर पॉजिटिव पाया गया उसका सरनेम भूरिया बताया जा रहा है झाबुआ 2, मेघनगर 1, थांदला 1 है , वहां राणापुर में 10 संक्रमित मरीज मिले मेघनगर में माइनिंग ऑफिस के सामने रहने वाले 20 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया जिसका सरनेम पांचाल बताया जा रहा है थांदला का रहने वाले 35 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया इसका सरनेम राठौड़ बताया जा रहा है। वही राणापुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है अब 105 संक्रमित हो चुके हैं राणापुर में जो मरीज पॉजिटिव पाया गया है अयोध्या बस्ती के रहने वाले 32 वर्षीय युवक जिनका सरनेम चौहान बताया जा रहा है वही तिलक गली में रहने वाले 56 वर्षीय महिला और 36 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम उपाध्याय बताया जा रहा है सरदार मार्ग में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले जिसमें से 7 वर्षीय किशोरी पॉजिटिव पाई गई इसका सरनेम जैन बताया जा रहा है वहीं 50 वर्षीय पुरुष 44 वर्षीय महिला 50 वर्षीय महिला 23 वर्षीय पुरुष 15 वर्ष की किशोरी 55 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए जिनका सरनेम उपाध्याय बताया जा रहा है जिनकी राणापुर झाबुआ बस स्टैंड स्थित होटल भी है यह सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं इस खबर के बाद पूरे प्रशासन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है शासन और प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर प्रतीत हो रही है कोरोना महामारी से झाबुआ जिले में संक्रमण के प्रकोप को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

AONEMORNINGNEWS.JHABUA


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!