खरगोन, कलेक्टर ने शहर स्थित कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया अवलोकन।

Spread the love

खरगोन 25 अगस्त 2020/ नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मंगलवार को शहर स्थित कंटेनमेंट क्षेत्रों का अवलोकन किया। करीब प्रातः 10 बजे रहीमपुरा और सुतमिल स्थित कंटेनमेंट एरिया पहुंची। कंटेनमेंट एरिया के संबंध में घरों में चस्पा किए गए फ्लेक्स और कंटेनमेंट एरिया सूचक बैनर पर लिखे निर्देशों में बदलाव करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात वे बीटीआई रोड़ और ब्राह्मणपुरी में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में पहुंची। यहां उन्होंने आरआरटी में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों से संबंधित मरीज के संक्रमित होने का स्त्रोत, स्वास्थ्य और कंटेनमेंट एरिया मुक्त करने के संबंध में जानकारी ली। कंटेनमेंट एरिया में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लेना अनिवार्य है। इसके अलावा यदि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो भी निरंतर जांच में ले और जानकारी प्राप्त करते रहे, जिससे समय पर उनका उपचार हो सके। एरिया में रहने वाले लोगों को इससे अवगत कराएं तथा उस क्षेत्र में संक्रमण होने से बचाने के लिए प्रशासन का सहयोग भी करने की बात कहीं।

कंट्रोल रूम का किया अवलोकन

कंटेनमेंट क्षेत्रों के अवलोकन के पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस कंट्रोल रूम से जिले में स्थापित सभी चेक पोस्ट व मेडिकल से प्राप्त होने वाले डेटा की जानकारी संबंधित अनुभाग के एसडीएम को दी जाती है। साथ ही कंट्रोल रूम से आरआरटी टीम और एमएमयू टीम से बात करके संबंधित मरीजों व कंटेनमेंट एरिया की जानकारी प्राप्त की जाती है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कंट्रोल रूम में तैनात अमले से उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल एसडीएम सत्येंद्रसिंह, तहसीलदार आरसी खतेड़िया, नायब तहसीलदार मुकेश निगम तथा पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री विजयसिंह पंवार उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!