सीईओ जिला पंचायत द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।

Spread the love

झाबुआ, 22 जुलाई 2025। Albert Mandoriya, Am Live News. सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।
आवेदक श्री शांतिलाल पिता रामेश्वर चौहान निवासी ग्राम सेमरोड ग्राम पंचायत बोलासा तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि कुंडियानाका सिंचाई तालाब के डूब में गई भूमि की मुआवजा राशि का भुगतान के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री कालू पिता झीतामाल निवासी ग्राम भेरुपाड़ा तहसील थान्दला द्वारा बताया गया कि विपक्षी गण द्वारा जबरन विवाद कर प्रार्थी की खरीदी बिक्री करने एवं विपक्षी द्वारा प्रार्थी की अनुपस्थिति में जबरन बलपूर्वक अवैध मकान निर्माण कर भूमि पर अतिक्रमण करने से हटवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदक श्री गंगाराम पिता अमरा चरपोटा निवासी ग्राम जुलवानिया तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि अवैध कब्जा को प्रार्थी के प्लॉट से हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री समस्त ग्रामवासी जुलवानिया बड़ा द्वारा बताया गया कि जुलवानिया बड़ा में सरपंच एवं सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाकर पैसे निकालने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री लक्ष्मण पिता खूमा खड़िया निवासी ग्राम खामडीपाड़ा तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि पट्टा नहीं मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 46 आवेदन आए।
इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री आशीष कुमार, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!