झाबुआ, 07 जुलाई 2025। Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News कलेक्टर नेहा मीना द्वारा आज कलेक्टर सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी।
*सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा:-*
कलेक्टर नेहा मीना ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने 28 अधिकारियों को नॉन अटेण्डेण्ट शिकायते होने पर नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये। साथ ही पिछले 5 माह से बार-बार नॉन अटेण्डेण्ट शिकायते दोहराने वाले अधिकारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराये जाने के निर्देश दिये जिससे शिकायते नॉन अटेण्डेण्ट श्रेणी में ना जाए।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा से अधिक प्रकरणों में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा को एवं सीमांकन व नामांतरण समय-सीमा से अधिक होने वाले तहसीलदारो को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये।
*वनाधिकार पत्रों की समीक्षा:-*
कलेक्टर नेहा मीना ने वनाधिकार अधिनियम के तहत एमपी वनमित्र पोर्टल पर उपखण्ड एवं जिला स्तर पर लम्बित वनाधिकार पत्रों की समीक्षा की गयी। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को अनुभाग स्तर पर समीक्षा किये जाने को कहा । साथ ही इस माह अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये।
*ई-केवायसी (e-KYC) कराये जाना सुनिश्चित करे:-*
कलेक्टर नेहा मीना ने जिले में समग्र ई-केवायसी (e-KYC) के तहत 53% की प्रगति होने पर सभी एसडीएम को जमीनी अमले को सक्रिय कर प्राथमिकता के आधार पर समग्र ई-केवायसी (e-KYC) का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को ग्रामीण विकास के अमले के साथ समन्वय कर प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समग्र ई-केवायसी (e-KYC) की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाए जिससे आने वाले समय में ई-केवायसी (e-KYC) के अभाव में कोई हितग्राही लाभ से वंचित ना होने पाये।
*अन्य समयावधि पत्रों की समीक्षा:-*
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने मृदा परीक्षण लेब के माध्यम से विकेंद्रीकृत रूप से मृदा परीक्षण, सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन के तहत की गयी कार्यवाही, आधार कैम्प के तहत 12 मशीनों के ऑन बोर्डिंग की वर्तमान स्थिति, खनिज विभाग द्वारा बनाये गये प्रकरणों, पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई कॉलेज में प्रवेश की समीक्षा की गयी। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा पेट्रोल पम्पो की जाँच के लिए बनाये गये संयुक्त दलों द्वारा 12 की जाँच एवं 1 पर कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया।
कलेक्टर द्वारा स्कूल में प्रवेश की स्थिति एवं पाठ्य पुस्तकों के वितरण की समीक्षा की गयी। एसडीएम को हिट एण्ड रन के प्रकरणों की जानकारी देने के संबंध में निर्देशित किया गया। सभी सड़क निर्माण सम्बन्धी विभागों को वर्षा काल में सतर्कता एवं गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही आंगनवाड़ी में भोजन एवं मीड डे मील के तहत भोजन बनाए जाने वाले समस्त समूहों का निरीक्षण एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला अधिकारियों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, सहायक कलेक्टर श्री आशीष कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थान्दला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती रीतिका पाटीदार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।