ज्यादा बिल कि रीडिंग देने के कारण बिजली का बिल ज्यादा आया। मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा ज्ञापन देने एवं शिकायत पर रीडिंग लेने वाले को हटाया गया सभी गांव में शिविर लगाकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है ।
इंदौर/ मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव एवं प्रदेश सचिव लतीफ़ शाह के नेतृत्व में आज विधुत मंडल रानी बाग झोन लिम्बोदी खंडवा रोड पर मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा एक ज्ञापन सहायक यंत्री श्री राहुल खत्री एवं कनिष्ठ यंत्री योगेन्द्र खरे को मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन देते हुए। शिकायत कि हैं कि विधानसभा राऊ के ग्राम नायता मुडला,पत्थर मुडला,सनावदिया,पालदा,तिलोर,देवगुड़ारिया,रालामंडल,कस्तूरबा ग्राम सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर की रीडिंग देखें बीना मीटर रीडिंग लेने वाले सुन्दर डावर ने अपनी मर्जी से बिजली की रीडिंग लिखकर दे दी जिसके कारण बिजली का बिल जो 700,1000,1200 रूपया आता था। जो बिजली रीडिंग लेने वाले कि गलती से 9000,12000,15000 रुपया का ज्यादा बिजली का बिल आने से हजारों ग्रामीण परेशान हो गये। देवेन्द्र सिंह यादव खुद ग्राम नायता मुडला पहुंचे। और मीटर की रीडिंग देखी तो रीडिंग कम थी। और बिजली का बिल ज्यादा था। जिस पर शिकायत करने पर सहायक यंत्री श्री राहुल खत्री ने रीडिंग लेने वाले सुन्दर डावर को तत्काल हटा दिया और आश्वासन दिया कि सभी गांव में पुनः मोटरों कि रीडिंग देखी जाएगी और मीटर में जितनी रीडिंग होंगी उतना ही बिल गांव में शिविर लगाकर लिया जाएंगा। शिविर हम आज से ही लगाकर समस्या का समाधान शीघ्र ही करेंगे।
यादव ने बताया है कि मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा बिजली के बिल ज्यादा आने को लेकर सभी झोनलो पर ज्ञापन दिये जाएंगे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्लू पटेल,हाकिम शाह,मुख्तियार पटेल,शोकत पटेल,एजाज पटेल,मुश्तिक पटेल,साहिल पटेल,रसूल पटेल,सरिफ पटेल,भूरू पटेल,रंजीत पटेल,कादिर पटेल आदि उपस्थित थें।
ज्ञापन का वाचन लतीफ़ शाह ने किया।