गृह जिले के थाना प्रभारी द्वारा मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को नहीं दी सलामी पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड।

Spread the love

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सलामी नहीं देने का खामियाजा मिश्रा के गृह जिले के थाना प्रभारी को भुगतना पड़ गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दतिया जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि दतिया जिले के गोराघाट थाने पर तीन दिन ही पदस्थ रह पाए थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह तोमर को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने निलंबित कर दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह नगर आगमन पर प्रोटोकॉल के नाते थाना प्रभारी तोमर मौजूद नहीं रह पाए । सूत्रों के अनुसार तोमर को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे।इसे तोमर का कार्य में लापरवाही बरतना माना गया ।
जब इस संदर्भ में थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह तोमर से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल लगातार बंद आता रहा ।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि यह मामला अपराधों से संबंधित नहीं है इसलिए कुछ भी बताना उचित नहीं है । यह प्रशासनिक मामला है ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!