मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सलामी नहीं देने का खामियाजा मिश्रा के गृह जिले के थाना प्रभारी को भुगतना पड़ गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दतिया जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि दतिया जिले के गोराघाट थाने पर तीन दिन ही पदस्थ रह पाए थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह तोमर को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने निलंबित कर दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह नगर आगमन पर प्रोटोकॉल के नाते थाना प्रभारी तोमर मौजूद नहीं रह पाए । सूत्रों के अनुसार तोमर को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे।इसे तोमर का कार्य में लापरवाही बरतना माना गया ।
जब इस संदर्भ में थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह तोमर से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल लगातार बंद आता रहा ।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि यह मामला अपराधों से संबंधित नहीं है इसलिए कुछ भी बताना उचित नहीं है । यह प्रशासनिक मामला है ।
