मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का अंतरण किया गया एवं कलेक्टर द्वारा जिले के हितग्राहियों को दिए गए सर्टिफिकेट।

Spread the love

झाबुआ। Albert Mandoriya, Editor In Chief Am Live News 09 नवम्बर, 2024। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज देवउठनी ग्यारस के पूर्व प्रदेश की लाड़ली बहनों को मिलने वाली है खुशियों की बहार है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को 1573 करोड़ की राशि का अंतरण इंदौर से सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस प्रकार जिले की 1 लाख 96 हजार से अधिक लाड़ली बहनों को 240 लाख से अधिक राशि का हितलाभ प्रदान किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 333 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया। जिसमे जिले के 64281 लाभार्थियों को 384.65 लाख से अधिक राशि का अंतरण किया गया।
गैस सिलेण्डर रिफिल अनुदान राशि योजना के 26 लाख हितग्राहियों के खाते में 55 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई जिसमे झाबुआ जिले के कुल 44 हजार से अधिक हितग्राहियों के खाते में 39 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर नेहा मीना वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे एवं लाड़ली बहनों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और उज्जवला योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्री राधुसिंह बघेल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री संजय पाटिल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!