सीहोर – ग्राम मूंडला में पार्वती नदी में नहाने गई 5 युवतियां डूबी ,एक युवती को बचा लिया गया , एक कि मौत और 3 अभी भी लापता , घटना मंडी थाने अंतर्गत , मृतक को जिला अस्पताल लाया गया मौके पर एसपी एस एस चौहान ,एडिशनल एसपी समीर यादव पहुंचे साथ मै रेस्क्यू टीम भी पहुंची थी जो रेस्क्यू करने लगी है
बड़ी खबर
इंदौर – बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग में रहने वाली 12 वी क्लास की छात्रा आरती ओझा की पेट मे गोली लगने से मौत हो गई । घर में रखी बंदूक से लगी है आरती के पेट मे गोली । घटना कैसे हुई ये अभी साफ नही है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।