मतगणना कार्य हेतु नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित।

Spread the love

झाबुआ 24 नवम्बर, 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रेदश भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मतगणना कार्य के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन हेतु मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माईक्रो ऑब्जर्वर एवं डाक मत पत्रों की गणना से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण शासकीय आदर्श (मॉडल) महाविद्यालय झाबुआ में 24 नवम्बर को आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा डाक मतपत्र मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, डाक मतपत्र मतगणना सहायक (02), डाक मतपत्र मतगणना सहायक (01), डाक मतपत्र मतगणना सुपरवाईज़र, ईवीएम हेतु मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, ईवीएम हेतु मतगणना सहायक एवं ईवीएम हेतु मतगणना सुपरवाईज़र को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
मतगणना में नियुक्त किए गए अधिकारियो एवं कर्मचारियों के इस प्रशिक्षण का निरीक्षण नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मतदान करवाना एक महत्वपूर्ण कार्य है, उसी प्रकार मतगणना का कार्य भी महत्वपूर्ण है, जिसमे अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है। अतः आप सभी गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करे, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटी की संभावना नही रहे। सभी अपने कार्यो को अच्छी तरह समझ ले एवं अपने कार्य से सम्बंधित किसी भी प्रकार का संदेह ना रखे।
ज्ञातव्य है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले की तीनो विधानसभा हेतु मतगणना का कार्य 03 दिसम्बर को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में किया जाएगा जिसमे तीनो विधानसभा हेतु अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए है।

झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया, चीफ इन एडिटर, ए.एम.लाइव न्यूज़ ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!