स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे जनरेटर बैकप की सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक: साबिर फिटवेल

Spread the love

ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता: कांग्रेस*
___________________
झाबुआ :ईवीएम मशीनों के रखरखाव में लापरवाही नही बरती  जाने  को लेकर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी का ध्यान आकर्षित  करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश के हर जिले  के स्ट्रांग रूम में 24 घंटे   जनरेटर बैकप की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है ताकि किसी कारणवश बिजली बंद हो जाने पर  सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर चित्र संचालित रहे ताकि स्ट्रांग रूम के अंदर निगरानी में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मतदान 17 दिसंबर 2023 को संपन्न हो चुका है 3 दिसंबर 2023 को  मतगणना होगी मतगणना से पूर्व संपूर्ण प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम  मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है
लेकिन ईवीएम मशीनों का एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है या नहीं इस  प्रक्रिया की जानकारी  ज्ञात नहीं है  ऐसी स्थिति में कोई दिशा निर्देश दिए गए हो तो कांग्रेस प्रत्याशीयो को  जानकारी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करना चाहिए
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिला स्तर पर स्थापित स्ट्रांग रूम मैं सीसीटीवी कैमरे लगाकर रिकॉर्डिंग के माध्यम से स्क्रीन लगा कर दिखाया जा रहा है सीसीटीवी कैमरे के क्रियान्वन मैं बिजली का विशेष महत्व रहता है जब बिजली चली जाती है तो स्क्रीन   पर कैमरे में दिखाए जाने वाले चित्र कई जगह नहीं   दिखाए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में ईवीएम मशीनों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है
कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने कहा कि मतदान उपरांत जिला स्तर पर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित ईवीएम मशीनों की पूर्ण सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे जनरेटर बैकअप की सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे कि बिजली गुल होने की स्थिति में भी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही रिकॉर्डिंग दिखाने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहे।

अल्बर्ट मंडोरिया,चीफ इन एडिटर, ए.एम.लाइव न्यूज़


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!