Am.live News. झाबुआ। नए वोटरों में मतदान केंद्रों पर बड़ा उत्साह देखने को मिला, मतदान करने आए नए मतदाताओं ने अपना अनुभव और नई सरकार से क्या आशा रखते हैं इस बारे में नए वोटरों ने एस डब्ल्यू 24 न्यूज़ चैनल, ब्यूरो को बताते हुए नई सरकार से क्या आशा रखते हैं इस बारे में बड़ी उमंग, नई आशा के साथ नई सरकार चुनने जा रहे है नई सरकार से शिक्षा स्वास्थ्य एवं देश के विकास करने में अहम भूमिका रहे इस प्रकार से नए मतदाताओं ने अपनी बात रखी, प्रिया पारगी वार्ड क्रमांक 13 से पहली बार वोट दिया गया उन्होंने बहुत अच्छी बात कही की सरकार महिलाओं के लिए बहुत कुछ कर रही है परंतु जितनी सुविधाएं

महिलाओं को दी जा रही हैं वही तमाम सुविधाएं जेंट्स को भी मिले, वह भी सुविधाओ के हकदार है। इसके साथ ही साथ अंकित बृजवानी ने पहली बार वोट देते हुए मतदाताओं से अपील की गई कि वह अपना मतदान का सही उपयोग करें और समाज हित में कार्य के लिए सही सरकार का चुनाव करें जिससे समाज का विकास हो। विधानसभा क्षेत्र 193 के अंतर्गत शहरी क्षेत्र से प्रिया पारगी, लव सलाम, अंकित बृजवानी, खेमराज भाबोर, सानू भाबोर, सारिका बारिया, आदि ने पहली बार वोट देकर नई सरकार को चुनने में अपना बहुमत का उपयोग वोट देकर दिया गया।

जिला झाबुआ से मतदान लगभग अब तक 30.43 % मतदान हुआ।
जिला झाबुआ से विधानसभा क्षेत्र अनुसार सुबह 7 से दोपहर 1:00 तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा 193 झाबुआ 44. 40% 194 थांदला 52.25% 195 पेटलावद 48.31% जिला झाबुआ से अब तक मतदान का लगभग 48. 27% मतदान हुआ।
अल्बर्ट मंडोरिया, चीफ इन एडिटर, ए.एम.लाइव न्यूज़।