झाबुआ 9 नवम्बर, 2023। विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत गुरुवार को अपर कलेक्टर श्री सुमेर सिंह मुजाल्दा द्वारा झाबुआ के मिठाई विक्रेताओं को आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मिष्ठान, दीप एवं किराने की दुकानों पर अपर कलेक्टर ने लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने एवं जिले के नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।

इस दौरान उन्होंने मिठाई के डिब्बो पर मतदाता जागरूकता संदेश का स्टीकर लगाया एवं सभी कामों को छोड़कर मतदान जरूर करने तथा लोगों को मत की महत्ता के बारे जागरूक करते हुए 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कहा गया।
झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया, चीफ इन एडिटर,