झाबुआ। जयस राणापुर ने मणिपुर में हुई हिंसा और हिंसा के दौरान 2 आदिवासी महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य,और आदिवासियों की हत्या के विरोध में माननीय राष्ट्रपति महोदय,माननीय राज्यपाल महोदय इंफाल के नाम नायाब तहसीलदार महोदय को दिया ज्ञापन।

मणिपुर की सरकार और सरकार के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का पुतला पुतले का दहन किया और मणिपुर,केंद्र की सरकार के खिलाफ की नारेबाजी ,जयस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो के माध्यम जानकारी मिली के मणिपुर में 2 आदिवासी महिलाओं को नग्न कर रोड पर घुमाया जा रहा है यह हमारे आदिवासी समाज के लिए पूरे देश के लिए शर्म की बात है कितना भयानक कुकृत्य लोगों द्वारा आदिवासी महिलाओं के साथ किया गया विगत 3 मई से मणिपुर में हिंसा चल रही है और यह वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है इतने समय से यह घटना हुई, आज दिनांक तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई यह आदिवासियों के साथ धोखा है आदिवासी समाज को खत्म करने की साजिश है इस भीषण देंगे में कई लोग मार दिए गए, कई घायल है लोग घरों से दूर चुप कर रहने को मजबूर है और सरकारें चुप हैं इसी के विरोध में जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) रानापुर ने ज्ञापन दिया है और राष्ट्रपति महोदय और राज्यपाल महोदय से मांग की के वह इस पूरे मामले की जांच करें और जो भी दोषी लोग हैं उन सभी को फांसी की सजा दें अन्यथा पूरे देश का आदिवासी समाज,जयस संगठन उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन, सरकारों की रहेगी ज्ञापन के दौरान जयस ब्लॉक अध्यक्ष रानापुर राकेश डामोर, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष मुन्ना भूरिया,ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद मेड़ा, ब्लॉक महामंत्री राकेश कटारा,ब्लॉक उपाध्यक्ष अरविंद भूरिया,सेक्टर महामंत्री रेलु गणावा ,अजमेर सिंगाड,अर्जुन बघेल,विकास परमार,अनिल परमार, शानू परमार, भल्ला डामोर, नरेश जीतू प्रेमसिंह समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।