विकास कार्यों में 50% कमीशन खाने वालों को विकास पर यात्रा निकालने का नैतिक और संवैधानिक अधिकार नहीं:जेवीयर मेडा, पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त कर सीबीआई जांच कराई

Spread the love

विकास कार्यों में 50% कमीशन खाने वालों को विकास पर यात्रा निकालने का नैतिक और संवैधानिक अधिकार नहीं:जेवीयर मेडा*
_____________________
*पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त कर सीबीआई जांच कराई जाए*
_______________
______
झाबुआ। मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया को नैतिकता के आधार पर हमारा गर्व विकास पर्व यात्रा निकालने का अधिकार नहीं है जिस सरकार पर विकास कार्यों में 50% कमीशन के आरोप साबित हो चुके हैं उन्हें कोई अधिकार नहीं होता कि जनता को भ्रमित किया जाए उक्त आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस महासचिव जेवियर मेडा ने कहा कि मध्य प्रदेश कानून व्यवस्था की दृष्टि से बद से बदतर राज्य के रूप में अपनी सहभागिता दर्ज करा चुका है मुख्यमंत्री शिवराज खाली खजाने के बावजूद भी निरंतर की घोषणाओं का कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं विकास यात्रा के दौरान उन्हें एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए लाखों-करोड़ों लोन लेकर किस-किस विकास कार्य में कितना खर्च खर्च हो क्या या आम जनता को बताना होगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अब मान लिया है की पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ है लेकिन सिर्फ एक सेंटर के परीक्षा परिणाम स्थगित करने से काम नहीं चलेगा इस फैसले से बड़े मगरमच्छ पकड़ में नहीं आएंगे और ना ही सत्ता पक्ष का परीक्षा माफिया से गठबंधन उजागर होगा नैतिकता और पारदर्शिता के खातिर कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित समूह-२  उप समूह-४  ए/पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त करके इसकी सीबीआई जांच करवा कर दोबारा पूरे प्रदेश में नए सिरे से आयोजित कराई जानी चाहिए प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों उसे दोबारा परीक्षा करवाने पर परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाए अगर परीक्षा में नहीं बिठाना चाहते हैं तो उन्हें शुल्क वापस दिया जाए इसके पूर्व भी व्यापम नर्सिग आरक्षक भर्ती कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती वह अन्य भर्तियों में परीक्षा घोटालों की गूंज प्रदेश में गूंजी है
वहीं भाजपा शासनकाल में किसान सम्मान निधि फसल बीमा एवं खाद सब्सिडी के बजट में कटौती कर सरकार आपराधिक कृत्य कर रही है आज प्रदेश का किसान खाद बीज के लिए भटकता फिर रहा है और सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है
  जेवियर मेडा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बन रही है सरकार बनने पर इस घोटाले की सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!