थांदला क्षेत्र में कपास व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

AM-LIVE NEWS

झाबुआ। कस्बा थांदला के व्यापारी राजेश पिता शैतानमल राठौर उम्र 45 वर्ष निवासी शांति कॉलोनी थांदला जो कि ग्राम रूण्डीपाडा में अपनी दूकान लगाकर अनाज खरीददारी का काम करते है। दिनांक 21.12.2022 को व्यापारी राजेश अपनी दूकान पर अनाज खरीददारी का काम कर रहा था। तभी दो अज्ञात बदमाश सुबह 08.15 बजे कपास बेचने के लिये दूकान पर आये तथा कपास बेचने के बाद दोनो बदमाशों में से एक बदमाश द्वारा व्यापारी राजेश की आंखों में मिर्ची डाल दी। दूसरे बदमाश द्वारा पत्थर से मारपीट कर दूकान के गल्ले में रखे 1,00,000 रूपये लूट कर भाग गये। फरियादी राजेश की रिपोर्ट पर थाना थांदला पर उक्त अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
उक्त लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा थाना प्रभारी थांदला को उक्त लूट की वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्रसिंह राठी के मार्गदर्शन में टीमें बनाकर खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना थांदला पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित की गई। एक पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को देखा गया। साथ ही एक अन्य टीम द्वारा वारदात में शामिल अज्ञात बदमाशों की पहचान हेतु अपने विश्वसनीय मुखबीरों के साथ लगी हुई थी। दिनांक 25.12.2022 की रात्रि को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति जिनके द्वारा ग्राम रूण्डीपाडा में कपास व्यापारी के साथ लूट की गई थी, वे गोरियाखदान-भीमपुरी फाटे पर खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल दबिश दी जाकर दोनो व्यक्तियों को पकडा। नाम पता पुछताछ के दौरान अपना नाम राहुल पिता बदहिंग भूरिया निवासी काकनवानी एवं कपिल पिता कांजी गोहरी निवासी भीमपुरी का होना बताया। आरोपियों के द्वारा उक्त लूट की वारदात को कारित करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों की रिमांड ली जाकर लूट में गया मश्रुका की जप्ती की कार्यवाही की जावेगी।

सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कौशल्या चौहान, उनि अशोक बघेल , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेन्द्र नायक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रगति, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोहर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 93 रेवसिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, आरक्षक 595 सत्येन्द्र, आरक्षक चालक मुकेश, आरक्षक चालक अन्तरसिंह,महिला आरक्षक कमलेश प्रजापति, आर. 98 मगंलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप, आर. 192 दीपक का सराहनीय योगदान रहा।

झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!