- पानी-पानी हुआ मुंबई शहर
- बारिश ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड
- लोगों से घरों में रहने की अपील
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है. बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, जहां लोग थे वहां ही फंस गए. हालात ये हैं कि सिर्फ 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा इलाके में इतनी बारिश हो गई जितनी 46 साल में नहीं हुई थी. गुरुवार को भी मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट जारी है और तेज हवाएं चलने की बात कही गई है.
बड़े अपडेट:
मुंबई के चर्चगेट इलाके में करीब तीस पेड़ एक साथ गिर गए हैं, जिसके कारण रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है. BMC की ओर से इन्हें हटाने का काम जारी है.
कोल्हापुर में बारिश के कारण 9 राज्य के हाइवे, जबकि 34 सड़कें पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं.
तेज हवा और भारी बारिश के कारण मुंबई के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिर गए हैं. BMC के पास ऐसी करीब 150 शिकायत आई हैं, एक-एक करके पेड़ों को हटाया जा रहा है.