भव्य राममंदिर के निर्माण को लेकर उत्साहित कंगना, ट्वीट पर लिखा- जय श्री राम

Spread the love

कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम

राम मंदिर के भूमिपूजन की घड़ी नजदीक है. अयोध्यावासियों के साथ ही साथ देश के कई हिस्सों में भी खुशी का माहौल है. भूमि पूजन से पहले पूरी अयोध्या सज-धज कर तैयार है. इस खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन हो रहा है. उनके अलावा लगभग 170 विशिष्ट मेहमान भूमि पूजन में शामिल होंगे. इस मौके पर बॉलीवुड के कुछ सितारे भी उत्साहित नजर आए. अनुपम खेर और अरुण गोविल के अलावा कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर श्रीराम से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है.

कंगना रनौत की डिजिटल टीम ने दो तस्वीरें शेयर की जिसमें टेंट में लगे मंदिर और भव्य राम मंदिर को देखा जा सकता है. कंगना की डिजिटल टीम ने लिखा- दो तस्वीरें 500 सालों की यात्रा का वर्णन करती हुईं. एक ऐसी यात्रा जिसमें प्रेम, आस्था है और भक्ति का भाव है, सभ्यता की एक ऐसी यात्रा जो परम पूजनीय श्रीराम की महिमा की गाथा कहती है. जय श्री राम

Two pictures sum up a journey of 500 years, journey of love, faith and devotion, journey of a civilisation that rose from ashes to the glory of its most revered icon …. JAI SHRI RAM 🙏#RamMandirAyodhya https://t.co/EJ8EMaDVlD— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 4, 2020

कंगना कर सकती हैं राम मंदिर जन्मभूमि से जुड़ी फिल्म को प्रोड्यूस

गौरतलब है कि राम मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 12.44 बजे भूमि पूजन होगा. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि कंगना रनौत ने पिछले साल राम मंदिर जन्मभूमि को लेकर एक फिल्म का भी ऐलान किया था. इस फिल्म को कंगना प्रोड्यूस भी कर सकती हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!