मेघनगर । आदिवासी युवा व सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप भूरिया द्वारा निशुल्क टंट्या भील कोचिंग क्लासेस का किया शुभारंभ।

मेघनगर से लगभग 7 किलोमीटर दूर झाराडाबर गांव में निशुल्क टंट्या भील कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया।

ग्राम झाराडाबर गांव के शिक्षित आदिवासी युवा व सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप भूरिया ने निशुल्क टंट्या भील कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की l शिक्षा व प्रतियोगिताओं की परीक्षा में बिछड़ते जा रहे युवाओं को कोचिंग के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में ऊपर उठाने के साथ साथ रोजगार के लिए भी यह कोचिंग क्लासेस काफी उपयोगी साबित होगी l कोचिंग संचालक दिलीप भूरिया ने अपने कच्चे मकान में निशुल्क टंट्या भील कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ कर समाज में एक मिसाल पेश की l सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप भूरिया ने पूर्व में भी समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रयास किए हैं l और काफी हद तक उन्होंने समाज के बहुत सारे युवाओं को कोचिंग के माध्यम से नौकरियों में भी मदद की है। ऐसे में देखा जाए तो गांव व आसपास के युवाओं को इस निशुल्क कोचिंग सेंटर का भरपूर फायदा मिलेगा l सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप भूरिया और उनकी टीम को इस नेक कार्य को करने पर आदिवासी समाज द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया l
मेघनगर से दिनेश वसुनिया की रिपोर्ट।