झाबुआ। दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को फिट इण्डिया सायक्लोथान”

शारीरिक गतिविधि एवं खेलकूद को नागरिकों के दैनिक जीवन का एक अंग बनाने के लिए एवं सभी नागरिकों में स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा फिट इण्डिया
कैम्पेनिंग दिसम्बर 2020 – “फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज” के अन्तर्गत जिला मुख्यालय झाबुआ में “फिट इण्डिया सायक्लोथान” का आयोजन दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को प्रातः 08.00 बजे से कलेक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर पुलिस लाईन, राजगढ नाका, गोपाल कालोनी, भण्डारी पेट्रोल पम्प, ट्ंटया मामा चैराहा, कॉलेज मार्ग, राजवाडा चैक, बुनियादी शाला, उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान झाबुआ पर सम्पन्न होगी।
“फिट इण्डिया सायक्लोथान 2020” में किसी भी आयु वर्ग का स्वस्थ्य व्यक्ति भाग ले सकता हैं, भाग लेने वाले प्रतिभागी को अपने लिये सायकिल स्वयं लाना होगी । सायक्लोथान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मास्क लगाना अनिवार्य हैं एवं सायक्लोथान में शामिल प्रतिभागियों के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जावेगा।
“फिट इण्डिया सायक्लोथान 2020” में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फिट इण्डिया की ओर से ई- सर्टिफिकेट प्रदान किया जावेगा, ई-सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिये प्रतिभागियों को सायक्लोथान उपरान्त संपूर्ण ब्यौरे को फिट इंडिया वेबसाइट में व्यक्तिगत प्रोफाइल में अपलोड करना होगा । फिट इंण्डिया प्रभातफेरी 2020 के ई-सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिये प्रतिभागी को अपनी सायक्लोथान का ब्यौरा फिट इण्डिया वेबसाईट पर अपलोड करना होगा व इस प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन स्वयं करना होगा अथवा खेल और युवा कल्याण विभाग झाबुआ में अपना पंजीयन कराना होगा।
अधिक जानकारी फिट इण्डिया की वेबसाईट www.fitindia.gov.in एवं जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।

झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया चीफ ब्यूरो की रिपोर्ट