शिक्षा मंत्रालय के HRD मिनिस्ट्री बनने की कहानी और अब पुराने नाम की वापसी

Spread the love

1985 में राजीव गांधी सरकार ने शिक्षा मंत्रालय को नाम किया था HRD, तब दिए गए थे ये तर्क

26 सितंबर, 1985 को शिक्षा मंत्रालय का नाम बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय कर दिया गया और पी वी नरसिम्हा राव को उस विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया. उस वक्त संस्कृति, युवा और खेल जैसे संबंधित विभागों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत लाया गया था और इनके लिए राज्य मंत्री नियुक्त किए गए थे.

  • 1985 में राजीव गांधी सरकार ने शिक्षा मंत्रालय को बदल कर किया HRD
  • अब मोदी सरकार ने HRD को बदल कर वापस शिक्षा मंत्रालय कर दिया

बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय करने के प्रस्ताव पर भी मोदी कैबिनेट की मुहर लग चुकी है. नई शिक्षा नीति पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बहस छिड़ी हुई है. सरकार के इस फैसले को लेकर अब शिक्षा जगत के जानकार भी बंटे हुए हैं. जबकि लोग जानना चाहते हैं कि इस नई नीति के आ जाने से शिक्षा व्यवस्था में किस तरह के बदलाव होंगे. इन सारी बहसों के बीच हम आपको बताते हैं 35 साल पहले का वो किस्सा जब शिक्षा मंत्रालय का नाम बदल दिया गया था.

जी हां, यह सच है, मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदला नहीं गया है बल्कि उसे पुराना नाम वापस दिया गया है जिस नाम से वह आजादी के बाद से 1985 तक जाना जाता रहा था. बता दें कि 35 साल पहले 1985 में राजीव गांधी सरकार ने शिक्षा मंत्रालय का नाम बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय कर दिया था.

आखिर शिक्षा मंत्रालय क्यों बना एचआरडी?

दरअसल, 1984 में प्रधानमंत्री बनने के बाद राजीव गांधी कई क्षेत्रों में परिवर्तन और नवाचार करना चाहते थे. उस वक्त वे तमाम सलाहकारों से घिरे रहा करते थे. उन्हीं में से एक सुझाव को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वीकार कर शिक्षा मंत्रालय का नाम बदल दिया था. उस वक्त इसके पीछे तर्क दिए गए थे कि देश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षा से संबंधित सभी विभागों को एक छत के नीचे लाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति से कितनी बदलेगी शिक्षा व्यवस्था? जानिए-क्या कहते हैं जानकार

जिसके बाद 26 सितंबर, 1985 को शिक्षा मंत्रालय का नाम बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय कर दिया गया और पी वी नरसिम्हा राव को उस विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया. उस वक्त संस्कृति, युवा और खेल जैसे संबंधित विभागों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत लाया गया था, और इनके लिए राज्य मंत्री नियुक्त किए गए थे. यहां तक कि महिला और बाल विकास विभाग, जो 30 जनवरी, 2006 से एक अलग मंत्रालय बन गया, उस वक्त केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक विभाग था.

राजीव गांधी के इस फैसले का उस वक्त तमाम लोगों ने विरोध भी किया था. अकादमिक हलकों ने शिकायत की थी कि देश में अब कोई ‘शिक्षा’ विभाग ही नहीं बचा. लेकिन फैसला लिया जा चुका था. इसके बाद 1986 में राजीव गांधी सरकार ने एक नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दी. देश के इतिहास में वह दूसरी शिक्षा नीति थी. वही शिक्षा नीति अब तक चली आ रही थी. 35 सालों के बाद अब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार हुआ है.

नाम छोड़ पहले ही बदल गया था मंत्रालय का ढांचा

यहां आपको यह भी बता दें कि जिस तर्क के साथ राजीव गांधी ने शिक्षा मंत्रालय को बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय किया था वह ज्यादा दिन चल नहीं सका था. 1999 में एचआरडी मंत्रालय में से संस्कृति विभाग को अलग कर संस्कृति मंत्रालय बना दिया गया था इसके अलावा युवा विभाग को भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अलग कर दिया गया था. यह काम अक्टूबर 1999 में अटल सरकार के कार्यकाल में किए गए.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!