रामामंडल छापरी गांव मे जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 के चुनाव के लिए रूपरेखा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जी की अध्यक्षता एवं सरपंच दिनेश अमलियार के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक ने सभी वार्ड क्रमांक 4 के सभी आए लोगों से आग्रह किया।

Spread the love

रामामंडल छापरी गांव मे जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 के चुनाव के लिए रूपरेखा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जी की अध्यक्षता एवं सरपंच दिनेश अमलियार के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक ने सभी वार्ड क्रमांक 4 के सभी आए लोगों से आग्रह किया

कि आने वाले पंचायत एवं जनपद एवं जिला पंचायत के चुनाव में एकजुट होकर विजय हासिल करना है सभी को मजबूती से संगठित होकर काम करने को कहा गया एवं उपस्थित लोगों ने माननीय जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाया और संकल्प लिया कि हम आने वाले चुनाव में जरूर विजय हासिल करेंगे और हम सब एकजुट होकर चुनाव में काम करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित श्री कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी मंडल अध्यक्ष पेटलावद ग्रामीण, उत्तम लाल जैन ,कमल कुमार गादिया ,आदिआईटी सेल के जिला प्रभारी श्री अर्पित कटकानी, भूपेश सिंगोड़ झाबुआ मंडल महामंत्री, सरपंच श्री लाल सिंह गामड़ काली देवी ,सरपंच विवेक पाल रामा ,सरपंच रामसिंह चरपोटा डोकरवानी ,सरपंच राकेश गुंडिया पाडलघटी ,सरपंच कोकावाद धूमसिंह भूरिया, सरपंच दूधी खेड़ा तोलिया वसुनिया ,सरपंच रमेश भाबोर ,जनपद सदस्य करण अमलियार ,,जनपद सदस्य वर सिंह भूरिया ,बाथू वसुनिया सरपंच झिरी,मदन भूरा जिला मंत्री ,भूपेंद्र राठौर ,प्रकाश भूरा ,गोपाल भूरा आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l

a one morning news Jhabua

Albert mandariya chief bureau district Jhabua


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!