मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग झाबुआ द्वारा शासन प्रशासन की योजनाओं के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में संगठित समूह की महिलाओं को नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ कागजात पर साबुन निर्माण कार्य आज भी संचालित है।

परंतु जमीनी हकीकत यह है कि शारदा महिला आजीविका बचत समूह ग्राम बिली डोज के अनुसार संबंधित विभाग के अमित सर के द्वारा साबुन निर्माण कार्य 2 साल पूर्व बंद करवा दिया गया । परंतु सूचना के अधिकार में चाही प्राप्त जानकारी में ग्रामीण आजीविका परियोजना कार्यालय जिला झाबुआ द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया कि शासन प्रशासन द्वारा उक्त योजना के अंतर्गत चिक्की निर्माण यूनिट-1 एवं साबुन निर्माण यूनिट-2 ग्राम बिलीडोज में संचालित है। समूह की महिलाओं द्वारा यह भी बताया गया कि साबुन निर्माण लोन की राशि कितनी स्वीकृत हुई थी एवं कच्चा माल कहां से व कितनी राशि में खरीदा गया था इसकी आज दिनांक तक समूह संगठन को कोई जानकारी विभाग द्वारा नहीं बताएगा क्योंकि उक्त कच्चा माल अमित सर द्वारा की खरीद कर दिया जाता है।

शारदा महिला आजीविका बचत समूह का आरोप, विभागीय कर्मचारियों द्वारा समस्त दस्तावेज बैंक पास बुक आदि जबरन ग्रामीण आजीविका मिशन, अपने पास रखते हुए बैंक खाते से गलत तरीके से रुपयों का जमा एवं निकासी किया जा रहा ।
पीड़ित महिला समूह द्वारा कलेक्टर व एसपी को लिखित में प्रस्तुत की शिकायत दी गई ।

जिला झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया,चीफ ब्यूरो की रिपोर्ट