देवास में स्थिति उत्कृष्ट विद्यालय से मतदान दल मतदान केंद्रों की और मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए।

Spread the love

a one morning news

⏺️देवास में स्थिति उत्कृष्ट विद्यालय से मतदानदल
मतदान केंद्रों की और मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए

⏺️देवास जिला प्रशासन ने अधिक मतदान करवाने के लिए हर पहलुओं पर बारीकी से किया कार्य
🔽

⏺️मतदान के लिए मतदाताओं को दिलाई गयी शपथ

⏺️रांगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

⏺️सोशल मीडिया पर आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

⏺️मतदान के दिन श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

⏺️बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता

⏺️एक्जिट पोल पर 7 नवम्‍बर तक प्रतिबंध

⏺️मतदान समाप्ति तक हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र एवं इसके संलग्न 3 कि.मी. की परिधि के लिए शुष्क दिवस

⏺️आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर बताया मतदान का महत्‍व

⏺️मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता मार्गदर्शिका की प्रदान

⏺️मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वे 3 नवंबर 2020 को मतदान करने अवश्य जाएं तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें

⏺️3 नवम्‍बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

⏺️सभी केन्‍द्रों पर कोविड-19 को ध्‍यान में रखते हुए थर्मल स्‍क्रीनिंग और मास्‍क, सेनेटाईजर, ग्‍लब्‍ज रहेंगे उपलब्‍ध ..

⏺️एनएमएन और आशा कार्यकर्ता को मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं का करेंगे स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण

⏺️मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक लाईन रहेगी

⏺️मतदान केन्‍द्र में पहचान के लिए 12 दस्‍तावेजों में कोई एक दस्‍तावेज लेकर जाए

⏺️मतदानकर्मी पीपीई किट पहनकर मतदान करायेंगे

⏺️मतदान केन्‍द्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं को हाथों में पहनने के दस्ताने दिये जायेगें। सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए पर्याप्त‍दूरी पर खड़े रहने के लिए स्थान की उपलब्धता रहेगी

⏺️हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 91 हजार 410 मतदाता है। हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में 288 मतदान केन्‍द्र बनाये गये है। जिसमें 252 मुख्‍य, 36 सहायक मतदान केन्‍द्र त‍था 62 क्रिटीकल मतदान केन्‍द्र

⏺️अपने मत का उपयोग अवश्य करे
मतदान जरूर करे
A one Morning news Jhabua


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!