वर्षों से फरार अपराधियों को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Spread the love

कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ

“वर्षों से फरार अपराधियों को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार”
पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा स्थाई-फरारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है :-
1- इसी तारतम्य में थाना कालीदेवी के अपराध क्रमांक 73/2008, धारा 302,149 भादवि में दिनांक 01.07.2008 को हरसिंह का झगड़ा तालाब बनाने की बात को लेकर आरोपी धुमा व अन्य साथियों से हो गया था जिस पर आरोपी धुमा व अन्य साथियों ने मिलकर हरसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी धुमा पिता अनसिंह भूरिया निवासी भूतेड़ी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। दिनांक 14.10.2020 को थाना कालीदेवी की पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी धुमा भूतेड़ी पुलिया पर खड़ा है। थाना कालीदेवी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए आरोपी धुमा को बड़ी ही सूझबूझ से घेरा-बंदी कर पकड़ा। आरोपी धुमा पिछले 12 वर्षो से फरार चल रहा था।
2- थाना कालीदेवी के अपराध क्रमांक 108/2013, धारा 294,323,506,34 भादवि में आरोपी रजिया पिता कालिया पणदा निवासी माछलिया के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। दिनांक 14.10.2020 को थाना कालीदेवी की पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी रजिया कोकावद रोड़ पर चाय की घूमटी पर चाय पी रहा है। थाना कालीदेवी पुलिस टीम द्वारा तत्‍काल घेरा-बंदी कर आरोपी रजिया को पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी धुमा की गिरफ्तार पर 3,000/- रू., आरोपी रजिया की गिरफ्तार पर 2,000/- रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई। उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना कालीदेवी के थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ गौरव पाटिल, सउनि जसवंत सिंह डावर, सउनि अनिता तोमर, आरक्षक 323 दिलीप, 188 भूपेंद्र, 143 राजु का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा थाना कालीदेवी की पुलिस टीम को उद्घोषित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Aone morning news


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!