अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज संगठन द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय भारत सरकार मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम
द्वारा श्रीमान कलेक्टर जिला झाबुआ के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया एडवोकेट ठाकुर बलदेव सिंह एवं अन्य एडवोकेट मंसूरी का भाई द्वारा दलित वर्ग के स्वत्व अधिपत्य का आवासीय भवन में बेदखल करने के विरुद्ध यथाशीघ्र प्रभावशाली कार्रवाई कराने बाबत ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापनकर्ता द्वारा बताया गया कि एडवोकेट एवं भाजपा का रसूखदार नेता ठाकुर बलदेव सिंह निवासी ग्राम बरवेट तहसील पेटलावद जिला झाबुआ एवं अन्य एडवोकेट मंसूरी का भाई श्री साहिल मंसूरी द्वारा श्री विजय अजय पिता स्वर्गीय कैलाश फतरोड़ जाति मेहतर अ.जा वर्ग की पुश्तैनी आवासी जो कि वर्तमान स्थिति में स्वत्व और आदित्य में ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ मध्य प्रदेश की ग्राम पंचायत सारंगी जनपद पंचायत जिला झाबुआ के कार्यालय अभिलेख की आवासी पंजी क्रमांक 190 में दर्ज है।

आवासीय भवन वर्तमान स्थिति में भवन आवासीय पंजी क्रमांक 275 पर इंद्राज आवासीय भवन का निरंतर पीढ़ी दर पीढ़ी स्वतंत्र पूरक उपयोग उपभोग कर निवास किया जा रहा है परंतु रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के माननीय संसद सदस्य श्री गुमान सिंह के नजदीकी भाजपा नेता ठाकुर बलदेव सिंह एडवोकेट एवं अन्य रसूखदार एडवोकेट मंसूरी का भाई साहिल मंसूरी द्वारा दलित वर्ग का विजय कैलाश सतरोड़ जाति अ.जा वर्ग के और स्वामित्व में मौजूद आवासीय भवन में बेदखल करने हेतु आमादा हो रहे है के संबंध में संगठन के द्वारा जय भीम जय भीम के नारे लगाते हुए महोदय को ज्ञापन वाचन पश्चात सौंपा गया।
Aone morning news को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरूर करें ताकि आप ताजा तरीन खबर के साथ हमारे साथ बनी रहे।