मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
September 29, 2020
झाबुआ से Aone morning news

भोपाल। दिल्ली में हुई चुनाव आयोग की बैठक में आज मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग के लिए 3 नवंबर की तारीख घोषित कर दी है। वहीं इन चुनावों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 16 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग द्वार चुनावी प्रक्रिया के नतीजे घोषित होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है
कोरोना के चलते इस बार उपचुनाव में विशेष सावधानियां बरती जाएंगी। संक्रमण के इस दौरान में मध्य प्रदेश में उपचुनाव कैसे होंगे, इस पर चुनाव आयोग विशेष दिशा-निर्देश देगा। उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कुछ सीटों पर तो उम्मीदवारों की घोषणा भी हो गई है।