उपचुनाव के बीच कोरोना का कहर जारी-
देवास
जिले के एक मात्र उपचुनाव हाटपिपल्या में जैसे जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे कोरोना का कहर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है कल जहां शिवराज सिंह की चुनावी सभा थी वहीं बरोठा व आसपास के गांव में कोविड़ का प्रकोप जारी है आज इसी विधानसभा तथा देवास से मात्र 7 किलोमीटर दूर ग्राम रजीदा कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। आज जिले में अबतक के सबसे ज्यादा 43 केस के साथ पूरे जिले को भयावर स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है लोगो की लापरवाही व उपचुनाव की तेयारी की वजह से क्षेत्र में कोविड़ का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। चुनाव आयोग ने संज्ञान लेकर नेताओ की आम सभा व बढ़ती भीड़ पर अंकुश लगाना चाहिए। वरना यह क्षेत्र कोवीड को लेकर जनता की मुश्किल और बड़ा सकता है। आज के आंकड़ों में 15 प्रकरण हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के ही है। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी स्वयं कोवीड से लड़ रहे है।
