झाबुआ जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या एक साथ मिले 16 लोग।

Spread the love

झाबुआ में इंदौर MGM ओर झाबुआ ANTIGEN आई रिपोर्ट में कोरोना के 16 मामले ओर मिले जिसमे झाबुआ के विवेकानंद कालोनी 21 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय महिला आयशूलेशन वार्ड से 60 वर्षीय पुरुष, सदर बाजार 11 किशोरी, झाबुआ रोड 27 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवती, रावत फलिया के 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित पाई गई।पेटलावद

पेटलावद में 3 मामले सामने आए जिसमे गांधी चौक भोई मोहल्ला से 50 वर्षीय पुरष, झंडा बाज़ार से 45 वर्षीय महिला वही पुलिस स्टेशन से 35 वर्षीय पुरूष संक्रमित पाया गया। इसमे जो महिला है वह पार्षद है। इनके पति पहले ही पॉजिटिव आये है।

मेघनगर

मेघनगर में एक मामला सामने आया है। जिसमे RPF के 38 वर्षीय पुरष संक्रमित पाया गया।

थांदला

जिला चिकित्सालय झाबुआ से प्राप्त रेप टेस्ट की रिपोर्ट में थांदला के चार लोग एंटीजन पॉजिटिव आए। यह चारों ही लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं व रामेश्वर मंदिर के समीप के निवासी हैं। गोस्वामी परिवार के यह चारों लोग जिनमें 2 वर्ष का बालक, 35 वर्ष की महिला, 21 32 वर्ष के पुरुष शामिल है।

राणापुर

राणापुर ब्लॉक से एक मामला सामने आया यहां ग्राम गवसर के सांडिया फलिया के 35 वर्षीय महिला पाजिटिव पाई गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!