शहर में कोरोना की बीमारी के हालातों को देखते हुए। नवीं कक्षा से बारमी कक्षा के स्कूल खोले जाने का विरोध मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से जनरल प्रमोशन देने की मांग।
A one morning news
इंदौर/ इंदौर शहर पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं मप्र राजीव विकास केंन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि इंदौर शहर में कोरोना बीमारी से हालात बिगड़ते जा रहें हैं। और आम लोगों की मौत हो रहीं हैं। और अस्पतालों में आम लोगों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। आक्सीजन की कालाबाजारी हो रहीं हैं। ऐसे हालातों में निजी स्कूल संचालकों द्वारा कक्षा नवीं एवं बारवी तक के स्कूल खोले जाने में जल्द बाजी की गई है। ऐसा स्कूल संचालकों ने फीस वसूलने के चक्कर में छात्र छात्राओं की जान जोखिम में डालने के लिए स्कूल बुलवाया जा रहा है। जोकि चिन्ताजनक है। क्योंकि आज पालको के पास फीस भरने एवं घर चलाने के पैसे नहीं है। ऐसे में स्कूल में एक भी बच्चे को कोरोना बीमारी होती है। तो पुरे स्कूल के बच्चों में कोरोना महाबीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। अगर स्कूल जाने पर कोरोना बीमारी होती है। तो उक्त छात्र छात्राओं का इलाज स्कूल संचालकों द्वारा कराए जाएं। क्योंकि इस वक़्त शिक्षा से ज्यादा जरूरी है। सबकी जान कि सुरक्षा। जान हैं तो जहान है यदि सरकार एक बार और सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दे दिया जाए तो कोई अहित नहीं होगा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखकर जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है। घर में रहते हुए। बच्चे कुछ तो पढ ही रहें हैं।