संत कंवरराम व्यापारी संघ भी करेगा हर सप्ताह स्वेच्छा से व्यापार बन्द।

इंदौर – 25 अक्टोम्बर शुक्रवार इंदौर शहर में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप व मरीजों के कारण संत कंवरराम व्यापारी संघ ने भी आज व्यापारियों की मीटिंग बुलाई जिसमे प्रसिद्ध समाजसेवी सर्व श्री किशोर कोडवानी ने मीटिंग की अध्यक्षता की मीटिंग में संत कंवरराम व्यापारी संघ के 87 सदस्यो ने उपस्थित होकर सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि वे भी अपना रिटेल कारोबार सप्ताह में हर रविवार को पूरा दिन तथा हर शनिवार को भी शाम 5 से कारोबार बन्द रखेंगे।
साथ ही सुबह 7 बजे से रात्री 11 बजे तक चलने वाला कारोबार अब हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही कारोबार करने का प्रस्ताव पास किया गया।
संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी सचिव संजय बांगेजा महासचिव संदीप गुलानी उपाध्यक्ष दिनेश माखीजा उपाध्यक्ष महेंद्र गलानी ने बताया कि आज व्यापारी संघ की मीटिंग संत कंवरराम उधान (बगीचे) में रखी गई मीटिंग में करीब 6 प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए जिसमे दुकानो के बाहर वाहन पार्किंग न करना व डिस्प्ले प्रतिबंध पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना व ग्रहाको से शारीरिक दूरी बनाना आदि प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए।
अतिथियो का स्वागतं गोपाल कोडवानी ने किया आभार कैलाश गंगवानी ने माना।