धार निप्र हाल ही में बीमा राशि वितरण के दौरान हुई अनियमितताओं को लेकर आज बदनावर तहसील के गांव नौगामा खुर्द के दर्जनों किसान जिलाधीश महोदय को ज्ञापन देने धार पहुंचे जिला कलेक्टर के नहीं मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट महोदय विशाखा देशमुख को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मांग की गई है कि बदनावर तहसील के अनेक गांवों में किसानों को बीमा राशि मिली और अनेक गांव को नहीं मिली वही ग्राम पंचायत नोगांवा खुर्द ग्राम पंचायत के गांव ढोलाना के किसानों को बीमा राशि मिली है वा गांव नौगांवा में एक भी किसान को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला है ना ही खाते में राशि आई है उक्त मांग को लेकर आज किसान कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष द्वय आशीष भांकर एवं लियाकत पटेल के साथ पहुच कर एक प्रतिनिधिमंडल मिला उक्त जानकारी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शब्बीर पटेल नौगावा ने दी
