झाबुआ। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम झाबुआ कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया झाबुआ द्वारा बीए बीएससी बीकॉम सेकंड सेमेस्टर फोर्थ सेमेस्टर 6 सेमेस्टर की एटीकेटी एग्जाम जल्द कराने व आवास की राशि डालने व कॉलेज परिसर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने एवं पीजी कॉलेज झाबुआ में एलएलबी की क्लास शुरू कराने हेतु ज्ञापन दिया गया।
एन एस यू आई के स्टूडेंट द्वारा ज्ञापन का वाचन करने के पश्चात झाबुआ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया एवं एन एस यू आई के अध्यक्ष विनय भाबोर के द्वारा एसडब्ल्यू 24 न्यूज़ चैनल को बताया गया कि, कि हमारी 4 मांगे हैं जिस को जल्द से जल्द पूर्ण करें एटीकेटी के छात्रों की एग्जाम जल्द से जल्द कराई जाए जिससे की आगे की कक्षा में छात्र एडमिशन ले सके एवं कॉलेज परिसर के आसपास अवैध कब्जा धारी को हटाया जाए आवास के जिन छात्रों का पेमेंट जमा नहीं किया गया है उनका पेमेंट जमा करवाया जाए, एवं झाबुआ कॉलेज में एल एल बी, की क्लास शुरू करने के लिए भी ज्ञापन दिया गया है। अवैध कब्जे को लेकर विनय भाबॉर अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यदि समय रहते अवैध कब्जा धारियों को नहीं हटाया गया तो स्वयं छात्रों व छात्र संगठन द्वारा कब्जा धारियों को हटवाया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।