भोपाल 2019 परिवहन आयुक्त माननीय डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव परिवहन विभाग मध्य प्रदेश ग्वालियर के द्वारा म. प्र. शासन परिवहन विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ – 22/14/22004/8 भोपाल दिनांक 27/10/2016 के अनुसार दिव्यांग जनों के लिए बसों में 5 आरक्षित एवं किराए में 50% आरक्षण के संबंध में लेखन कार्य एवं बसों का निरीक्षण कर सुधार हेतु प्रचार-प्रचार हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसकी जिम्मेदारी ओंकार पाल /चंद्र सिंह मालवीय को दी गई थी मध्य प्रदेश के जिलों में इसका प्रचार प्रचार हेतु तेजी गति से किया गया जिसमें जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का भी सहयोग रहा एवं यातयात थाना प्रभारियों का भी जिलों में सहयोग रहा माननीय श्रीवास्तव के मौखिक निर्देश अनुसार हमारे द्वारा मध्यप्रदेश के जिलों का निरीक्षण किया जिसमें 50% छूट एवं 5 सीट आरक्षित के संबंध में बस स्टैंड का निरीक्षण किया एवं स्टीकर एवं बैनर लगवाएं इसका प्रचार प्रसार हेतु तेजी गति से चलता रहा एवं जिलों में दिव्यांग संगठन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी एवं माननीय डॉक्टर एसएन मिश्रा अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग से भी मुलाकात की एवं के संबंध में जानकारी दी गई माननीय द्वारा मौखिक निर्देश दिए गए एवं हमारे द्वारा जिलों का निरीक्षण कर इस योजना का लाभ दिव्यांग जनों को प्राप्त हो सके इस संबंध में तेजी गति से मुहिम चलाई गई मध्य प्रदेश के जिला भोपाल ग्वालियर होशंगाबाद इंदौर जबलपुर मुरैना रीवा सागर शहडोल उज्जैन गुना खंडवा खरगोन धार मंदसौर सतना छतरपुर कटनी छिंदवाड़ा सिवनी भिन्ड श्योपुर दतिया शिवपुरी दमोह पन्ना टीकमगढ़ सीहोर रायसेन राजगढ़ विदिशा देवास शाजापुर रतलाम नीमच झाबुआ बडवानी हरदा बेतूल नरसिंहपुर बालाघाट मंडला डिंडोरी सीधी उमरिया अनूपपुर सिंगरौली अशोकनगर बुरहानपुर अलीराजपुर आगर मालवा का निरीक्षण कर बसों में स्टीकर लगवाए जिसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की टीम भी मौके पर उपस्थित रही इतना तेजी गति से प्रचार प्रचार करने पर भी अधिकांश जिलों में दिव्यांग जनों को बसों में 50% की छूट एवं 5 सीट आरक्षित हेतु नियम का पालन नहीं किया जा रहा है इस संबंध में काफी शिकायतें प्राप्त होने पर अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग एवं परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर से को पुनः मध्यप्रदेश के जिलों का निरीक्षण कर प्रचार प्रचार हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग संयुक्त संचालक संचालक एवं दिव्यांग संगठन के पदाधिकारियों से इस मुहिम को चलाने हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखा है शासन द्वारा अनुमति मिलने पर जल्द ही जिलों के दौरे पर रहेंगे एवं दिव्यांग जनों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु एवं इस योजना को सुचारु रुप से लागू करने हेतु जिलों का निरीक्षण कर प्रचार प्रचार हेतु मुहिम चलाई जाएगी ताकि दिव्यांग जनों को पूर्ण तरीके से इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके इस संबंध में केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय विभाग माननीय डॉ थावरचंद गहलोत जी से भी मुलाकात कर चर्चा की जाएगी


