कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा कोविड-19 प्रबंधन की व्यापक समीक्षा,श्री सिंह ने निर्देश दिये हैं कि जिले में स्थापित सभी 11 फीवर क्लिनीक सेंटरों में शतप्रतिशत नमूने लिए जाए। सभी फीवर क्लिनीक प्रभारी प्रतिदिन 15 से 20 नमूने लेना सुनिश्चित करें।

Spread the love

कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा कोविड-19 प्रबंधन की व्यापक समीक्षा
झाबुआ, 19 सितम्बर, 2020। कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा बैठक शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहितसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने निर्देश दिये हैं कि जिले में स्थापित सभी 11 फीवर क्लिनीक सेंटरों में शतप्रतिशत नमूने लिए जाए। सभी फीवर क्लिनीक प्रभारी प्रतिदिन 15 से 20 नमूने लेना सुनिश्चित करें और इन फीवर क्लिनीक सेंटरों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा इंसीलेंस कमाण्डर कडी निगरानी रखें। कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर होम कोरनटाईन किया जाए।
बैठक में अवगत कराया कि जिला कोविड कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर का टोल फ्री नम्बर 07392-1075 है। इसके अलावा मोबाईल नम्बर 9425102891, 9425102892, 9425102893 से भी सम्पर्क कर सकते है। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे इन नम्बरों का व्याप प्रचार-प्रसार कराए। शहर के प्रत्येक चौराहे पर इसके पोस्टर लगवाए। श्री सिंह ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फीवर क्लिनीक सेंटर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। श्री सिह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक किया जाए। मास्क का उपयोग करने, सोशलडिस्टेंसिंग रखने और हाथों को सेनेटाईज करने की सलाह दें। बिना मास्क पाए जाने पर 100 रूपयें की पेनल्टी लगाई जाए और कपडे का मास्क उन्हें प्रदाय किया जावे। श्री सिंह ने निर्देश दिये है कि सार्थक लाईट एप को अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड कराए। श्री सिंह ने अवगत कराया कि यह समीक्षा बैठक मंगलवार को रखी जावेगी।
इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस.बघेल, डॉ. राजाराम खन्ना, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार , खण्ड चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यालय

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!