ENG vs WI: इंग्लैंड ने विंडीज को दिया 5वां झटका, होप के बाद ब्रूक्स लौटे

Spread the love

बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन पर निगाहें टिकी हैं.

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर निर्णायक टेस्ट के आखिरी दिन 399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 84/5 रन बनाए हैं. जर्मेन ब्लैकवुड (3) और रोस्टन चेस (5) क्रीज पर हैं. बारिश से खेल रुका हुआ है. एस. ब्रूक्स (22) को क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया. विकेट के पीछे जोस बटलर ने बाकी का काम किया. विंडीज ने 79 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवाया. 71 के स्कोर पर शाई होप (31) को क्रिस वोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों लपकवाया. विंडीज का चौथा विकेट गिरा.

इससे पहले मंगलवार को पहला झटका 45 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लिये. क्रेग ब्रेथवेट (19) को एलबीडब्ल्यू कर उन्होंने 140वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. वह 500 विकेट के जादुई आंकड़े को छूने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं.

500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड, एंडरसन के क्लब में शामिल

Stuart Broad has become just the 7th bowler in the history of the game to take 500 Test wickets! 🎉🎉🎉 #ENGvWI pic.twitter.com/3FtgslBTxm— ICC (@ICC) July 28, 2020

बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. अब मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन पर निगाहें टिकी हैं. सीरीज का नतीजा मौसम की मेहरबानी पर ही निर्भर है. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लैंड निर्णायक तीसरे टेस्ट में जीत की राह पर है.

WATCH: Full 15-minute highlights from a brilliant day as @StuartBroad8 produced six of the best! 🦁🦁🦁#ENGvWI

— England Cricket (@englandcricket) July 26, 2020

चौथे दिन क्रेग ब्रेथवेट दो और शाई होप चार रन बनाकर नाबाद थे. विंडीज के दोनों विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिये, जिनके मैच में आठ विकेट हो गए हैं और उनके टेस्ट करियर में 499 विकेट हो चुके हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!