जबलपुर । 17 किलो 500 ग्राम गांजा बेचने वाला आरोपी पकड़ा गया, कब्जे से 1 किलो 550 ग्राम गांजा एवं नगद 30 हजार रूपये तथा इलेक्ट्रानिक तराजू जप्त।

Spread the love

17 किलो 500 ग्राम गांजा बेचने वाला आरोपी पकड़ा गया, कब्जे से 1 किलो 550 ग्राम गांजा एवं नगद 30 हजार रूपये तथा इलेक्ट्रानिक तराजू जप्त

जबलपुर मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पंु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक अगम जैन (भा.पंु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी रांझी आर. के. मालवीय के नेतृत्व में थाना रांझी पुलिस तथा एस. टी. एफ. की संयुक्त टीम को दिनाॅक 28-8-2020 को मादक पदार्थ गांजा 17 किलो 500 ग्राम सहित 2 आरोपियों बलराम झारिया एवं भरत मार्को को पकडा गया था। पूछताछ पर पकडे गये आरोपियों ने उपरोक्त गांजा बरेला निवासी प्रदीप झारिया से खरीदकर लाना बताया था।
थाना प्रभारी रांझी आर. के. मालवीय ने बताया कि पतासाजी करते हुये प्रदीप झारिया पिता बेडीलाल झारिया उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड न. 4 चतुर्भुजी माता मंदिर के पास बरेला को पकडा जाकर पूछताछ की गयी , प्रदीप झारिया ने दोनों को गांजा बेचना स्वीकार किया, प्रदीप झारिया की निशादेही पर गांजा विक्रय की रकम में से 30 हजार रूपये नगद, इलेक्ट्रानिक तराजू, तथा शेष बचा गांजा 1 किलो 550 ग्राम जप्त करते हुये आज दिनाॅक 31-8-2020 को आरोपी प्रदीप झारिया केा मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं ।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी रांझी आर के मालवीय, रोहित द्विवेदी, राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत तिवारी जितेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!