A one morning news

धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए धरमपुरी के ग्राम दुधी, छोटी बुटी नाला, गुलझेरा, गुलाटी, रामपुरा, कोटडा, में दबिश दी गई। जहां चालु हाथ भट्टीयो एवं लगभग 6,200 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 220 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत कुल 09 प्रकरण कायम किये गए। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 3,35,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी, गोपाल सिंह राठौड श्रीमती बसंती भूरिया, देवेश चतुर्वेदी, राजेश कुमार जैन , प्रशांत मंडलोई उप निरीक्षक एस.एन सिंगनाथ, राजकुमार शुक्ला, एकता सोनकर, रोहित मुकाती, मुनेन्द्र सिंह जादोन, प्रिती नरगावे एंव वृत सागौर, धरमपुरी, मनावर , कुक्षी , गंधवानी, सरदारपुर का का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।