भोपाल जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक 11085/वारंट-01/2020 भोपाल दिनांक 27-08- 2020, जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के उक्त आदेश अनुसार नोवल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु बंदियों की परिजनों से मुलाकात प्रतिबंधित किया गया है। उक्त निर्देश दिए गए है परंतु इस कार्यालय का पत्र क्रमांक 9732 दिनांक 25 -07- 2020 के अनुक्रम में जेलों पर बंदियों एवं उनके परिजनों में नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बंदियों की परिजनों से मुलाकात पर लगाए गए प्रतिबंध को दिनांक 31-10-2020 तक बढ़ाया गया है। शेष निर्देश पूर्ववत रहेंगे।
