झाबुआ, 28 मई 2025। Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News, कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गाइडलाइन अनुसार ब्लैक स्पॉट, जिले में सड़क दुर्घटना, पंजीकृत वाहन, चालानी कार्यवाहियो के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक में कलेक्टर नेहा मीना ने जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट ग्राम बोरवा गट्टु घाटी कुशलगढ़ मार्ग थान्दला में संकेतक लगाये जाने के निर्देश दिए। हाल ही में बोलासा घाट थाना रायपुरिया में सड़क दुर्घटना होने से रम्बल स्ट्रिप एवं संकेतक लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम और एसडीओपी द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर सुधारात्मक उपाय हेतु रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष अब तक बिना हेलमेट, शराब पीकर दोपहिया वाहन चलाना और मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने से सम्बन्धी 5380 चालानी कार्यवाही की गयी है।
बैठक में कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि सिग्नल पर ब्लिंकर्स लगाए जाए, नगरों में नो पार्किंग के बोर्ड लगाए जाए, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में अस्थाई पार्किंग की व्ययस्था की जाए, स्कूल बसों एवं अन्य बसों का फिटनेस, बीमा और परमिट की जांच की जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूली छात्र छात्राओं को ले जाने वाले वाहनों में सुनिश्चित किया जाए कि ओवर लोडिंग ना हो, छात्र छात्राओं की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ ना होने पाए। साथ ही माननीय उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन अनुसार निजी और शासकीय विद्यालयों को बसों के संचालन हेतु पत्र लिखकर समझाईश दी जाए।
कलेक्टर द्वारा जिले में निजी वाहनों के ऊपर अवैध रूप से लगे हूटर/सायरन निकलवाने हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। हिट एण्ड रन के प्रकरणों में अज्ञात वाहनों से हुई दुर्घटनाओं को भी शामिल किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने राहवीर योजना अंतर्गत भीषण दुर्घटना के दौरान गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने के लिए जागरूक किये जाने और कलेक्टर स्तर पर मूल्यांकन समिति के गठन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक अनुविभागीय स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के प्रयास निरंतर जारी रखे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए बिना परमिट वाले वाहनों की रेगुलर जांच की जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती ऋतु अग्रवाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।