यातायात पुलिस एवं नेहरु युवा केन्द्र द्वारा यातायात जागरुकता अभियान का आयोजन”

Spread the love

झाबुआ । Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News.पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में,
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें होने वाली मृतको की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 के अंतर्गत आमजनो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी यातायात निरी. राजुसिंह बघेल के नेतृत्व में झाबुआ शहर के राजवाड़ा चौक से मनोकामना तिराहा, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, छत्री चौक, बस स्टेणड आदि जगहो पर लगने वाले प्रतिष्ठानो के संचालको को
यातायात संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी एवं सहभागिता के लिए उत्साहवर्धन किया गया। अपने प्रतिष्ठानो के सामने वाहनो को व्यवस्थित तरीके से लगवाने की समझाईश दी गयी। आमजनों को सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय, हेलमेट लगा कर चलने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नशा करके गाड़ी न चलाने एवं अवयस्क बच्चों को वाहन न चलाने देने, तेज गति से वाहनो को ना चलाने, तीन सवारी ना बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करने का आव्हान किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. रमेशचन्द्र भास्करे एवं जिले की नेहरु युवा केन्द्र की कार्यक्रम सहायक एवं समन्वयक रिमी यादव, राष्ट्रीय स्वयं सेवा के पारमसिंह, विजय मेड़ा, सीता भुरिया, अल्केश सिंघाड़ एवं युवा साथीगण उपस्थित रहै।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!