सामग्री वितरण के बाद मतदान केन्द्रों की ओर उत्साहित मतदान दल रवाना
Albert Mandoriya Chief in Editor,
झाबुआ 12 मई, 2024। झाबुआ जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई 2024, सोमवार को मतदान होगा। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के 981+2 मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दलों को ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री का वितरण शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ से किया गया।
मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए स्ट्रांग रूम सामान्य प्रेक्षक श्री वी संपत की उपस्थिति में खोला गया। वितरण की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई और मतदान दल अपने- अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गाए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा समस्त प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। मतदान सामग्री वितरण के दौरान मतदान दलों में उत्साह नज़र आया। समस्त प्रक्रिया बैठा कर सम्पन्न हुई जिससे वितरण सुविधाजनक रूप से सहजता के साथ किया गया। सुबह निर्धारित समय पर मतदान दल के सदस्य वितरण स्थल पर पहुंचे तथा अपने निर्धारित मतदान केन्द्र की बैठक व्यवस्था पर पहुंचे, जहां सामग्री अलग-अलग विधानसभावार अलग कलर कोडेड जैकेट एवं कैप पहने हुए निर्धारित दल द्वारा लाकर दी गयी।
मतदान दलों को गर्मी से बचाव के लिए ओआरएस के पैकेट्स एवं लू बचाव किट प्रदाय की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के नेतृत्व में किये गये प्रयासो से मतदानकर्मी अभिभूत नज़र आए और मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनने को लेकर उत्साहित नजर आए। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा बैज पहना कर मतदान के लिए उत्साहवर्धन किया गया। जिसके पश्चात समस्त मतदान दल बसों में बैठकर अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए।