सोशल साइट fact Reload नामक पेज द्वारा आदिवासी समाज की लड़कियों की फोटो, वीडियो एडिटिंग कर आदिवासी समाज की लड़कियों की छवि को धूमिल करने के संबंध में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सोपा ज्ञापन।

Spread the love

झाबुआ। Am Live news

ज्ञापन देते हुए आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता

आज जयस,आदिवासी समाज रानापुर ने सोशल साइट फेसबुक पर fact reload नामक पेज पर आदिवासी समाज झाबुआ अलीराजपुर धार की लड़कियों की फोटोज, वीडियों के साथ छेड़छाड़ी (एडिटिंग)कर उन्हें बाजारू बिकाऊ बोलने विरुद्ध जयस रानापुर आदिवासी समाज ने थाना प्रभारी रानापुर को ज्ञापन देकर संबंधित के विरुद्ध तत्काल SC, ST act 1989 एवं IPC की धारा 354A, 354D,IT act के तहत फेसबुक पेज Fect Reload के एंकर संचालक के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के मांग की ओर ज्ञापन में कहा के अगर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाने की परिस्थिति में सम्पूर्ण आदिवासी समाज कार्यवाही हेतु सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ज्ञापन के दौरान राकेश डामोर जी जयस ब्लॉक अध्यक्ष रानापुर,गोविंद मेड़ा ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष रानापुर,अरविंद भूरिया ब्लॉक उपाध्यक्ष, निलेश हटीला ब्लॉक उपाध्यक्ष,राकेश कटारा ब्लॉक महामंत्री, जोवानसिंह मेड़ा,गोविंद मेड़ा,अर्जुन बघेल सहित अन्य युवा उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!