महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भेजे गए सैंपल में आज झाबुआ जिले के 30 लोगों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव पाएगा जिस में जवाहर मार्ग राणापुर की रहने वाली 10 वर्षीय बालिका 32 वर्षीय युवती 13 वर्षीय बालक 12 वर्षीय बालिका 15 वर्षीय बालिका 36 वर्षीय युवक 35 वर्षीय युवक 30 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वही राणापुर के एमजी मार्ग के निवासी 22 वर्षीय युवक 2 वर्षीय बालिका 23 वर्षीय युवती से 30 वर्षीय युवक 40 वर्षीय युवती 50 वर्षीय व्यक्ति तो वही राणापुर के ही कामालिया गली सुभाष मार्ग के 48 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आ गया । इसी तरह राणापुर के 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । वहीं थांदला शहर में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यहां सभी पॉजिटिव राठौर समाज के हैं जिनमें से 3 जवाहर मार्ग के है । 1 आजाद मार्ग एवं 1 रामेश्वर मंदिर के समीप है । में 2 महिलाएं जिनकी उम्र क्रमशः 28-49 है जिनमें से जवाहर मार्ग की महिला पार्षद पत्नी है। तो वहीं तीन पुरुष है जो क्रमश 40-39 एवं 39 वर्ष के है वहीं से थांदला समीप परवलिया में कोरोना के नए एक साथ 8 लोग पॉजिटिव पाए जाने से परेशानी बढ़ गई है। यह सभी लोग परवलिया लाइन केंप के रहवासी है। अब जिला प्रशासन द्वारा एक साथ 30 लोग संक्रमित पाए उन्हें अब एक-एक करके सभी को डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर भिजवाने की व्यवस्था करेगा। A One Morning News आप सभी से अपील करता है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें । अनावश्यक भीड़ का हिस्सा ना बने।