जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर एवं उपाध्यक्ष श्री अकमालसिंह डामोर निर्वाचित, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Spread the love

झाबुआ 29 जुलाई, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आज प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग उपस्थित थे।
जिला पंचायत के सभी 14 सदस्य जिसमें श्रीमती गीता चौहान, श्री बहादुर हटिला, श्रीमती हर्षिता वालसिंह, श्री अकमालसिंह डामोर, श्री विजय भाबर, श्री शैलेन्द्र सोलंकी, श्रीमती शांति राजेश डामोर, श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, सुश्री रेखा निनामा, श्रीमती रमिला भूरिया, श्रीमती ममता हटिला, श्रीमती अन्नू पति अजमेरसिंह, श्रीमती ललिता कृष्णपाल सिंह, श्री विक्रमसिंह मेडा उपस्थित थे।


सभाकक्ष में विधिअनुसार प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सभी 14 सदस्यों द्वारा मतदान किया गया। जिसमें जिला पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर को 08 मतपत्र प्राप्त हुए एवं श्रीमती गीता चौहान को 06 मतपत्र प्राप्त हुए। इसी तरह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु 14 सदस्यों के द्वारा मतदान किया गया। जिसमें श्री अकमाल सिंह डामोर को 08 मतपत्र प्राप्त हुए एवं श्री बहादुर हटिला को 06 मतपत्र प्राप्त हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु श्रीमती सोनल पति जसवंतसिंह भाबर को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया इसी तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर श्री अकमालसिंह डामोर को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी को बधाई दी एवं नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर एवं नव निर्वाचित उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री अकमालसिंह डामोर और जिला पंचायत के सभी सदस्यों को शुभकामना और बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाएगें। झाबुआ की जनता ने आपको चुना है, उनकी मंशाओं को आप पूर्ण करेंगे।
इस दौरान एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगौड, जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जौहरी, मास्टर ट्रेनर श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय श्री नरेन्द्र परमार, निर्वाचन सहायक अधीक्षक श्री एजाज कुरैशी, जिला नाजिर श्री कमलेश जैन, श्री जॉन भूरिया, आदि निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए उपस्थित थे।
झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!