नगर परिषद मेघनगर में हुए निर्वाचन की मतगणना, परिणाम की घोषणा कर प्रमाण पत्र प्रदान किए।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन प्रेक्षक उपस्थित

Spread the love


झाबुआ, 20 जुलाई, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्रे, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति द्वारा नगर परिषद मेघनगर के निर्वाचित पार्षदों के परिणाम की घोषणा कर उपस्थित पार्षदों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। शेष जो उपस्थित नहीं हो पाए है वह रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त करेंगे।


नगर परिषद मेघनगर में हुए पार्षदों के निर्वाचन की मतगणना आज प्रातः से ही प्रारम्भ हो चुकी थी। ईव्हीएम मशीन का उपयोग किया गया था। मतगणना में मतगणना दल अपनी-अपनी टेबल पर उपस्थित होकर अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के समक्ष मतों की गणना की गई थी। मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
नवनिर्वाचित पार्षद जिसमें वार्ड क्रमांक 01 से श्रीमती शायदा महेन्द्र भाभर (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 02 से श्री कमलेश मचार (भाजपा), वार्ड क्रमांक 03 से श्री लाखन सिंह देवाना (भाजपा), वार्ड क्रमांक 04 से श्रीमती निर्मला गंगा (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 05 से श्री सन्तोष परमार (भाजपा), वार्ड क्रमांक 06 से श्री महबूब इनाल (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 07 से श्री महबूब शेख (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 08 से श्री अजय डामोर (भाजपा), वार्ड क्रमांक 09 से श्रीमती स्मिता हितेश पडियार (भाजपा), वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती मेघा भुपेश भानपुरिया (भाजपा), वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती राखी राकेश जैन (भाजपा), वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती समता अनूप भंडारी (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती मंगली राकेश गामड (कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 14 से श्री पूनमचंद वसुनिया (भाजपा), वार्ड क्रमांक 15 से श्री जोगी वसुनिया (कांग्रेस) से निर्वाचित हुए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा नव निर्वाचित पार्षदां को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री रविन्द्र चौहान, श्री मनीष पालिवाल प्रभारी प्राचार्य एचएसएस नौगांवा, श्री पी.एस.देवहरे बीईओ, श्री एन.एस.नायक प्रभारी प्राचार्य एचएसएस, श्री बी.एस.राजावत, श्री विरेन्द्र जैन, श्री दिपेश सोलंकी मंण्डल संयोजक एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन के अतिरिक्त जिला स्तर से प्रशिक्षक श्री रविन्द्र सिंह, श्री एस.के. तिवारी, नायब तहसीलदार झाबुआ श्री जितेन्द्र सोलंकी, रामा तहसीलदार श्री सुनिल डावर, निर्वाचन प्रेक्षक के लाइजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी. बनडे, एसडीओ पी डब्ल्यू डी श्री डी.के.शुक्ला एवं श्री अरूण मण्डलोई, नायब तहसीलदार मेघनगर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी, कमर्चचारी उपस्थित थे।

AM-LIVE NEWS MADHYA PRADESH

झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!