विधायक निधि से स्वीकृत विद्युत ट्रांसफार्मर ग्राम नरवालिया के ग्रोटो फलिया में लगाने के बजाय तालाब फलिया में नियम के विरुद्ध लगाए जाने से ग्रामीणजन हुए नाराज।

Spread the love

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि विपक्ष के द्वारा कहा जाता है कि विधायक निधि से आया है तो हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारे घर के पास हमारे फलिया में विधायक निधि से स्वीकृत विद्युत ट्रांसफार्मर हम लगाएंगे।

शिकायत कर्ताओं का यह भी आरोप है कि ग्रोटो फलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज तक कोई मकान स्वीकृत नहीं हुआ इसी सत्र में रोजगार सहायक के द्वारा शिकायत कर्ताओं को सूचित किया गया था कि आप लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान स्वीकृत हुए हैं आप अपने बैंक पासबुक व आधार कार्ड आदि दस्तावेज जमा करावे जिसके बाद आपको किस्त जमा कराई दी जाएगी परंतु कुछ दिनों के बाद कहा जाता है कि भोपाल से लिस्ट में संशोधन हुआ है जिसके कारण आप लोगों का अभी लिस्ट से नाम कट चुका है।

शिकायतकर्ताओ का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही सूची से छेड़छाड़ की गई है। शिकायत कर्ताओं का यह भी आरोप है कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवालीया के ग्रोटो फलिया में विद्युत पोल खड़े किए गए परंतु आज तक लाइन चालू नहीं की गई जिससे गरीब किसान भाइयों को विद्युत संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसको देखते हुए ग्रोटो फलिया वासियों के द्वारा पंचायत ग्राम सभा में विधायक निधि एवं सांसद निधि से फलीये वासियों के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु निवेदन प्रस्तुत किया गया था उसके तहत शासन प्रशासन की विधायक निधि से उक्त फलिए वासियों के लिए विद्युत

ट्रांसफार्मर स्वीकृत होकर विद्युत पोल डाले गए थे परंतु विपक्ष के द्वारा दबंगता पूर्वक विद्युत पोल ट्रैक्टर के माध्यम से ले जाकर तालाब फलिए में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया, फलये वासियों का आरोप है कि वहां पर पहले से ही ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं ऐसे में उक्त संबंध में उचित जांच कर फलियां वासियों के लिए नवीन ट्रांसफार्मर स्वीकृत करने हेतु कलेक्टर महोदय को जनसुनवाई में शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर विद्युत संबंधी समस्या एवं प्रधानमंत्री आवास के संबंधित समस्या के निराकरण हेतु आवेदन दिया गया।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विधायक निधि से स्वीकृत विद्युत ट्रांसफार्मर की तालाब फलाया वासियों एवम् कार्यकर्ताओं को आवश्यकता है होने पर वहीं पर निर्धारित की जाए परंतु हमारे ग्रोटो फलिया के नाम पर स्वीकृत विद्युत ट्रांसफार्मर शासकीय रिकॉर्ड में उसी फलिया का नाम दर्ज करवाया जाए जहां पर नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिससे हम फलिए वासियों के लिए अन्य विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया जा सके।

एमपी बी विभाग द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर संबंधित शिकायत के बाद फलिए का निरीक्षण किया जाकर अधिकारी के द्वारा ग्राम वासियों को आश्वासन दिया गया था कि उक्त नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर गलत जगह पर लगाया गया है हम आगे लिखकर यह जानकारी भेज देंगे।
श्री पंकज डांगी ए ई झाबुआ

AM-LIVE NEWS MADHYA PRADESH


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!