आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के ड्रेसकोड की साड़ियों के संबंध में सुश्री इशिता मसानिया,परियोजना अधिकारी पेटलावद एवं प्रियंका गमार पर्यवेक्षक एवम् 17 अन्य पर्यवेक्षक द्वारा दबाव बनाने पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा बड़ी कार्यवाही।

Spread the love

आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के ड्रेसकोड की साड़ियों के संबंध में दबाव बनाने पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा बड़ी कार्यवाही।

झाबुआ, 23 सितम्बर 2021। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के ड्रेसकोड की दो साड़ियां क्रय की जानी थी। शासन से इस हेतु 800 रूपए प्रदान किए गए थे। इस संबंध में पेटलावद क्षेत्र की परियोजना अधिकारी सुश्री इशिता मसानिया एवं पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका गमार एवं अन्य 17 पर्यवेक्षकों के द्वारा एक निश्चित दुकान से क्रय करने हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को साड़ी क्रय करने के लिए दबाव बनाया गया। इसकी शिकायत होने पर कलेक्टर महोदय द्वारा दल गठन कर जांच के आदेश दिए गए थे।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जांच दल की जांच रिपोर्ट के आधार पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पेटलावद सुश्री इशिता मसानिया के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त महोदय इंदौर संभाग को प्रेषित किया है एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग करड़ावद श्रीमती प्रियंका गमार को निलंबित कर इनका हेड क्वाटर मेघनगर सुनिश्चित किया गया है एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग बोलासा श्री धर्मा चारेल, पेटलावद-2 श्रीमती निर्मदा रेड्डी, गुणावद श्रीमती मिला खपेड़, मोहनपुरा सुश्री सोनू बाला भूरिया, पेटलावद-1 श्रीमती शिला हरवाल, गंगाखेड़ी श्रीमती साधना शर्मा, जामली-1 श्रीमती तारा उपाध्याय, उन्नई श्रीमती राधा डामोर, मोहनकोट श्रीमती रिता सिंगाड़, झकनावदा श्रीमती रमसु बिलवाल, बोडायता श्रीमती द्रोपती पटेल, जामली-2 श्रीमती राजकुवर सोलंकी, करवड़ श्रीमती अर्चना शर्मा, बामनिया श्रीमती अंजु राठौर, हमीरगढ़ श्रीमती आशा यादव, रायपुरिया श्रीमती मेरी भूरिया, सांरगी श्रीमती तारा भूरिया की एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। 

AM-LIVE NEWS, bureau report

सुश्री इशिता मसानिया परियोजना अधिकारी पेटलावद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!