राणापुर । जयस राणापुर ने देवास के नेमावर में आदिवासी परिवार की 3बेटियों के साथ बलात्कार व एक बेटे ओर उनकी माता की हत्या कर दोषी दरिंदे ने उसके खेत में 10फीट गहराई में गाड़ दिया था उसके विरोध में जयस रानापुर के युवाओं ने राकेश डामोर जयस ब्लॉक अध्यक्ष रानापुर के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश के नाम श्रीमान तहसीलदार महोदय रानापुर ओर थाना प्रभारी रानापुर को ज्ञापन दिया गया जिसमें हत्या ओर बलात्कार के दोषी दरिंदे आरोपियों को फास्ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए ऐसी मांग की गई इस पूरे बलात्कार ओर हत्याकांड के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के लिए कहा और उस कमेटी में आदिवासी प्रतिनिधित्व को रखा जाए ताकि निष्पक्ष जांच की जा सके ज्ञापन देने के दौरान धनराज डोडियार जयस मीडिया प्रभारी रानापुर,महेश हटीला,राकेश बारिया,मेहुल सिंगाड,अलकेश नलवाया,सुनील बामनिया, रघुनाथ भूरिया, विकाश भूरिया नरेश, गोलू, अर्जुन, राकेश, महेश रोहित, दरिया, बंटी सिंगाड,विशाल सभी आदिवासी समाज हितेशी साथी उपस्थित थे।

AM-LIVE NEWS MADHYA PRADESH