झाबुआ। आरोपी रमण को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार”
थाना रानापुर के अपराध क्रं. 168/2007 धारा 341,302,34 भादवि में फरार आरोपी रमण पिता कालिया सिंगाड़ निवासी कंजावानी के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था। जिसमें आरोपी रमण काफी समय से फरार चल रहा था। दिनांक 16.02.2021 को थाना रानापुर की पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम ग्वालदरा चोकड़ी पर एक व्यक्ति लोहे का धारदार फालिया लहराते हुए घुम रहा है। उक्त सूचना पर थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी रमण पिता कालिया सिंगाड़ निवासी कंजावानी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
AM-LIVE NEWS