लूट का आरोपी बादरू काकनवानी पुलिस की गिरफ्त में ।
दिनांक 07.07.2020 को फरियादी एहमद एवं उसके साथी के साथ अगासिया-केलकुआ रोड पर अज्ञात 3-4 आरोपियों द्वारा फरियादी और उसके साथी के साथ दुकान के लिये चोकलेट व बिस्कीट लेना है कहकर सुनसान रोड़ पर ले जाकर डरा धमका कर 27,600/-रू. की लूट की थी। जिस पर थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 139/2020 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुए थाना काकनवानी पुलिस टीम द्वारा अज्ञात प्रकरण को ज्ञात कर आरोपी प्रिवतेश पिता नाहटिया कटारा उम्र 21 वर्ष निवासी तितरिया, राजेश पिता तानसिंह कटारा उम्र 24 वर्ष निवासी तितरिया, प्रिितेश पिता वाहनिया कटारा उम्र 25 वर्ष निवासी भावपुरा को दिनांक 09.07.2020 को गिरफ्तार किया चा चुका था। घटना दिनांक से आरोपी बादरू पिता वानीया कटारा उम्र 24 वर्ष निवासी भावपुरा फरार चल रहा था जिसको थाना काकनवानी पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर आरोपी बादरू को दिनांक 19.12.2020 को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी बादरू पिता वानीया कटारा उम्र 24 वर्ष निवासी भावपुरा का अपराधिक रिकार्ड
क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा
1 झाबुआ काकनवानी 208/2016 457,380,511 भादवि
2 झाबुआ थांदला 385/2017 392 भादवि
3 झाबुआ काकनवानी 139/2020 392 भादवि
4 झाबुआ काकनवानी 140/2020 34(2),36 आबकारी एक्ट

सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी काकनवानी निरी. दिनेश भंवर, सउनि गोवर्धन मकवाना, आर. 251 रामसिंह का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।
झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।